प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कार दिया है। जिस वजह से नदियां उफान पर है। वहीं हरिद्वार में गंगा चेतावनी स्तर से नीचे पहुंच गई है। जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।
चेतावनी स्तर से नीचे पहुंची गंगा
हालांकि तटवर्ती इलाकों में प्रशासन की ओर से अभी भी अलर्ट जारी है। गंगा का जलस्तर 293 मीटर से 291.55 मीटर पहुंच गया है। जिसके बाद प्रशासन ने कुछ हद तक राहत की सांस ली।
नहीं हुई क्षतिग्रस्त फाटक की मरम्मत
दूसरी तरफ रविवार शाम भारी बारिश के चलते भीमगोड़ा बैराज का एक फाटक क्षतिग्रस्त होने से गंगा का जलस्तर चेतावनी स्तर को पार कर गया था। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी क्षतिग्रस्त फाटक की मरम्मत नहीं हुई है।
वहीं रविवार को ऋषिकेश में गंगा चेतावनी रेखा 339.50 मीटर से 10 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गई थी। जबकि सोमवार को गंगा का जलस्तर करीब एक मीटर नीचे आ गया है।