Udham Singh Nagarhighlight

अन्तराष्ट्रीय योग दिवस : गणेश जोशी ने किया गोविंद बल्लभ पंत विवि में योग, बोले उत्तराखंड है योग की जननी

उधम सिंह नगर में भी 11वां अन्तराष्ट्रीय योग दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया. भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम मनोज सरकार स्टेडियम वेलोड्रोम और गोविंद बल्लभ पंत विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया. जिसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और युवाओं ने भी प्रतिभाग किया. कृषि मंत्री गणेश जोशी ने विवि में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

योग की जननी है उत्तराखंड : जोशी

मंत्री गणेश जोशी ने योगाभ्यास के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर बधाई दी. मंत्री ने कहा योग का मतलब जोड़ना है, 175 देशों को जोड़ने का काम देश केपीएम मोदी ने किया है. जोशी ने कहा उत्तराखंड योग की जननी है. योग से जहां मनुष्य का शरीर स्वस्थ होता, वहीं मन भी स्वस्थ होता है. इसलिए योग करना बहुत जरुरी है. योग करने से कई असाध्य रोग भी ठीक होते हैं.

योग विश्व गुरू के रूप में स्थापित होगा भारत

गणेश जोशी ने योग को दिनचर्या में शामिल करने की अपील की. मंत्री ने कहा कि आज पूरा विश्व योग कर रहा है. यह भारत की ही देन है. योग को भारत की प्राचीन कला भी मना जाता हैं. योग से मानसिक तनाव कम होता है. साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है. उन्होंने कहा की भारत न केवल योग गुरू के रूप में ही नहीं बल्कि वर्ष 2047 तक विश्व गुरू के रूप में स्थापित होगा.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button