सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ देशभर के बॉक्स ऑफिस में रिलीज़ के समय से ही बेहतरीन कमाई कर रही है। फिल्म ने अब तक 450 करोड़ से ज्यादी की कमाई कर ली है। सिर्फ रिलीज़ के 17 दिनों में फिल्म ने 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ५०० करोड़ से बस थोड़ी सी दूरी पर है।
18वें दिन की इतनी कमाई
फिल्म में तारा और सकीना की जोड़ी को एक बार फिर देखकर दर्शक काफी खुश थे। फिल्म के क्रेज का अंदाजा बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है। फिल्म रिलीज़ के 18वें दिन तक सिनेमाघरों में छा रखी है। तीसरे वीकेंड में भी फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है।
जहां फिल्म ने 27 वे दिन 17 करोड़ की कमाई कर 450 करोड़ के क्लब में शामिल हुई। तो वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार 18 वें दिन फिल्म पांच करोड़ की कमाई कर सकती है। जिसके बाद फिल्म का कलेक्शन 461.95 करोड़ रुपये हो जाएगा।

सबसे तेज 450 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म
रविवार को फिल्म ने काफी अच्छा कलेक्शन किया। फिल्म ने 17 वें दिन 17 करोड़ की कमाई कर 450 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली।
ऐसे में ये फिल्म सबसे पहले 450 करोड़ के कल्ब में एंटर करने वाली पहली फिल्म बन चुकी है। ग़दर ने 17 वे दिन में तो वहीं शाहरुख़ खान की पठान ने 18 दिनों में ये आंकड़ा पार किया था। प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने ये आंकड़ा 20 दिन में पूरा किया था।
500 करोड़ का आंकड़ा जल्द करेगी पार
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट की रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। फिल्म इसके बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’ के क्लैश के बावजूद शानदार कमाई कर रही है।