Udham Singh Nagar

उत्तराखंड : मुस्लिम समुदाय के लोगों में रोष, बोले- अगर जबरन थोपा तो….

Breaking uttarakhand newsउधम सिंह नगर (मोहम्मद यासीन) : रुद्रपुर में मुस्लिम समुदाय में भारत सरकार द्वारा लोकसभा और राज्य सभा में एनआरसी व सीएबी क़ानून पास होने के बाद आक्रोश है, जिसको लेकर रुद्रपुर कलेक्ट्रेट में नगर की सभी मस्जिदों के इमाम और मस्जिदों की कमेटी के पदाधिकारियो ने शांतिपूर्ण ढंग से सीएबी कानून का विरोध दर्ज कराते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौपा हैl

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों के दिलो से एनआरसी का खौफ अभी निकला भी नहीं था कि उस पर सीएबी बिल लोकसभा और राज्य सभा में पास करा कर विशेष समुदाय को सताने का प्रयास किया जा रहा हैत प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वह सीएबी और एनआरसी बिल का घोर विरोध करते हैं. दोनों ही बिलों को कहीं से भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है, यदि ज़बरन इस बिल को थोपने की कोशिश की तो इससे देश में बदअमनी और अशान्ति फैलने का खतरा हैl प्रदर्शनकारियों की माँग है कि राष्ट्रपति इस बिल को गैर कानूनी करार देकर भारत सरकार से ख़त्म करायेl

Back to top button