Entertainment

Fukrey 3 Advance Booking: टिकट बुक करने के लिए हो जाए तैयार, इस दिन से शुरू होगी ‘फुकरे 3’ की एडवांस बुकिंग

Fukrey 3 Advance Booking: फुकरे फिल्म की फ्रेंचाइजी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। फिल्म का पहले पार्ट दर्शकों को काफी पसंद आया जिसको देखकर दर्शक काफी उत्साहित हो गए। जिसके बाद मेकर्स फिल्म का दूसरा पार्ट फुकरे 2 लेकर आए। तो वहीं अब फुकरे 3 (Fukrey 3) भी दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है।

fukrey 3 trailer

एडवांस बुकिंग से जुड़ा अपडेट आया सामने

कॉमेडी से भरपूर फिल्म फुकरे का तीसरा पार्ट ‘फुकरे 3’ जल्द ही रिलीज होने जा रहा है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था। फिल्म के मुख्य किरदार हनी, भोली पंजाबन, चूचा और पंडित जी फिल्म को दुगना एंटरटेनिंग बना देते है। जहां फिल्म को रिलीज़ होने में बस कुछ ही दिन बचे है। ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग से जुड़ी एक अपडेट सामने आ रही है।

कब होगी शुरू?(Fukrey 3 Advance Booking)

फिल्म ‘Fukrey 3’ की एडवांस बुकिंग जल्द शुरू होने वाली है। रविवार यानी की 24 सितम्बर से फिल्म के एडवांस टिकट दर्शक बुक कर सकते है। फैंस फिल्म के लिए काफी उत्साहित है। ऐसे में एडवांस बुकिंग की ये खबर उनके लिए काफी अच्छी है।

प्रमोशन में बिजी Fukrey 3 की टीम

फिल्म फुकरे 3 कुछ ही दिनों में रिलीज़ होने जा रही है। ऐसे में फिल्म की स्टारकास्ट फिल्म का प्रमोशन करने में लगी हुई है। हाल ही में फिल्म के मुख्य कलाकार दिल्ली और हरियाणा गए थे। फिल्म को प्रमोट करने वो गलगोटिया इंस्टिट्यूट में एक इवेंट का हिस्सा थे।

एक्टर्स के अलावा मेकर्स भी फिल्म का जी जान से प्रमोशन कर रहे है। इसी बीच फिल्म के गाने भी रिलीज़ हो रहे है। मेकर्स ने अब तक दो गाने फुकरे वे और मशहूर अब तक दर्शकों के लिए जारी कर दिया है।

Fukrey 3 की स्टार कास्ट

फिल्म में एक बार फिर पिछली फुकरे की स्टारकास्ट अभिनय करती नज़र आएंगी। जिसमें पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा और मनजोत सिंह एहम रोले में दिखाई देंगे।

इसके अलावा फिल्म में अली फजल भी एहम भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे। फिलहाल उन्हें टीजर या ट्रेलर में नहीं देखा गया है। लेकिन फिल्म का हिस्सा होने के अनुमान लगाए जा रहे है।

Fukrey 3 Release Date 

फिल्म फुकरे 3 का डायरेक्शन मृगदीप सिंह लांबा ने किया है। तो वहीं फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। 28 सितंबर को सिनेमाघरों में Fukrey 3 Release होने के लिए तैयार है।

Back to top button