मल्टी स्टारर हिट फिल्म ‘फुकरे’ (Fukrey) ने दर्शकों का दिल पहले से ही जीत लिया था। ऐसे में अब इस फिल्म का तीसरा पार्ट ‘Fukrey 3’ आने वाला है। मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया था।
दर्शकों द्वारा पहले पार्ट को भरपूर प्यार दिया गया था। ऐसे में वो फिल्म के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। इसी बीच आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है।
फिल्म का ट्रेलर
मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर आज जारी कर दिया है। 2 मिनट 51 सेकेंड का ये टेलर कॉमेडी एंटरटेनमेंट और ड्रामा से भरपूर है। ट्रेलर की शुरुआत में हन्नी भाई और चूचा को स्कूल में दिखाया जाता है। जहा पर वो बार-बार फेल होते आए है। बता दें की जहा पुलकित सम्राट अपने पुराने किरदार हन्नी भाई का रोल अदा कर रहे है।
तो वहीं चूजा का किरदार वरुण शर्मा निभा रहे है। इस फिल्म में ऋचा यानी की भोली पंजाबन’ चुनाव लड़ती हुई नज़र आ रही है। ट्रेलर काफी अच्छा है। अब देखना ये है की इस सीक्वल को पहले पार्ट जितना प्यार मिलता है या नहीं।
इस दिन होगी रिलीज़
बता दें साल 2013 में फुकरे यानी की फिल्म का पहला पार्ट आया था। जिसके बाद साल 2017 में फुकरे रिटर्नस रिलीज़ हुई। ऐसे में अब फिल्म का तीसरा पार्ट फुकरे ३ रेलए होने जा रही है। फिल्म 28 सितम्बर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।