Dehradun : हेमकुंड साहिब में लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, इन रोगों के चिकित्सक रहेंगे मौजूद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हेमकुंड साहिब में लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, इन रोगों के चिकित्सक रहेंगे मौजूद

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
SWASTHYA SHIVIR RISHIKESH

ऋषिकेश स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में गुरु सिंह का प्रकाश पर्व जनवरी माह में धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आगामी सात जनवरी को निशुल्क स्वास्थ्य का आयोजन किया जाएगा।

हेमकुंड साहिब में लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

स्वास्थ्य शिविर में देश के कई जगहों से वरिष्ठ चिकित्सक अत्याधुनिक मशीनों के जरिए लोगों की जांच कर निशुल्क दवाएं देंगे। शिविर में जांच के इच्छुक लोग दो से पांच जनवरी तक पंजीकरण करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन का समय सुबह 10 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक है। इसके अलावा रविवार को शिविर का आयोजन 10 बजे से शाम चार बजे तक किया जाएगा।

इन रोगों के चिकित्सक रहेंगे मौजूद

शिविर में हृदय रोग, बाल रोग, स्त्री रोग, न्यूरो सर्जन, आंख, कान-नाक व गला, दांत, हड्डी, त्वचा रोग, पेट रोग, मूत्र रोग आदि से संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टर जरूरतमंदों की जांच करेंगे। इसके अलावा परामर्श अनुसार दवाइयां भी निशुल्क दी जाएंगी। शिविर में आवश्यकतानुसार टेस्ट व एक्स-रे आदि भी कराए जाएंगे। इसके अलावा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।