Pithoragarhhighlight

ऋषिकेश एम्स में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, बिहार से अरेस्ट हुए आरोपी

पिथौरागढ़ पुलिस ने ऋषिकेश एम्स में स्टाफ नर्स के रुप में भर्ती कराने के नाम पर लाखों रूपये ठगने वाले दो आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.

ऋषिकेश एम्स में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीन फरवरी को पिथौरागढ़ निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी थी कि साल 2018 में जावेद निवासी बिहार और उसके साथी कन्हैय्या भगत सिह निवासी पुर्णिमा बिहार ने उनकी बेटी को एम्स ऋषिकेश में स्टाफ नर्स के रुप में भर्ती कराने के नाम 6 लाख 25 हजार की ठगी की. पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी.

पुलिस ने किया आरोपियों को अरेस्ट

तहरीर मिलने के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. एसपी ने आरोपियों को गिरफ़्तारी के लिए टीम का गठन किया. पुलिस ने आरोपी जावेद, राजकुमार सिंह को टैक्निकल व मैनवल इन्पुट के आधार पर दबिश देकर बिहार से अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. उक्त मामले में पुलिस अन्य आरोपी कन्हैया को पूर्व में ही झारखंड से अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button