चमोली से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। नंदानगर विकासखंड के सरपाणी गांव के तालुरीतोक में वज्रपात होने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो बच्चे भी आकाशीय बिजली में झुलस गए हैं।
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत
घटना शुक्रवार रात सवा नौ के आसपास की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक सरपाणी गांव के तालुरीतोक में नरेंद्र लाल के मकान में वज्रपात हुआ। हादसे के दौरान मकान में नरेंद्र राम व उसके छोटा भाई के परिवार के 14 सदस्य मौजूद थे। घर में बैठकर सब लोग आपस में बातचीत कर रहे थे।
परिजनों में कोहराम
अचानक वज्रपात होने से हेमा देवी (33) पत्नी नरेंद्र राम और जयप्रकाश (29) पुत्र दीवानी राम सलोनी पुत्री नरेंद्र लाल और सुहानी नरेंद्र लाल झुलस गए। आनन -फानन में ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदागनर पहुंचाया गया।
चिकित्सकों ने देवर जयप्रकाश और भाभी हेमा को मृत घोषित कर दिया। जबकि दोनों बच्चियां की हालत बेहतर है।घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।