Dehradunhighlight

स्वर कोकिला लता मंगेशकर को सीएम धामी समेत पूर्व CM ने दी श्रद्धांजलि, कहा-एक अद्भुत व्यक्तित्व, संगीत और दुनिया साम्राज्ञी

ALVIDA LATA MANGESHKER
देहरादून : स्वर कोकिला लता मंगेशकर कई दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहीं थीं लेकिन आज उन्होंने अंतिम सांस ली। बॉलीवुड से लेकर राजनीति में शोक की लहर है। पीएम मोदी समेत केंद्रीय मंत्रियों, सीएम धामी और पूर्व सीएम ने लता मंगेशकर के निधम पर शोक व्यक्त किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि स्वर कोकिला, सुर साम्राज्ञी, ख्यातिलब्ध पार्श्व गायिका ‘भारत रत्न’ लता मंगेशकर जी के निधन की खबर से मन अत्यंत दुखी है। वे संगीत साधकों के लिए सदैव प्रेरणा थी और उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
वहीं पूर्व सीेएम हरीश रावत ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि स्वर कोकिला जिन्होंने अपने कंठ स्वर से करोड़ों-करोड़ों लोगों को वर्षों तक मुग्ध किया, एक अद्भुत व्यक्तित्व, संगीत और दुनिया साम्राज्ञी “ए मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी” और आज जब स्वर कोकिला, भारत रत्न श्रीमती लता मंगेशकर जी नहीं रही हैं तो हर भारतवासी की आखों में आज पानी भर आया है, दुनिया के अंदर न जाने ऐसे करोड़ों लोगों हैं जिन्होंने उनके कंठ स्वर को आनंदित होकर सुना है, उन सबकी आंखें इस समय नम हैं, आंखों में पानी भरा हुआ है, मैं भी बहुत दु:ख भरे शब्दों में उनको अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर रहा हूंँ। लता जी आप अमर रहे, आपके गीत, आपके कंठ स्वर अमर रहें।
“ॐ शांति”

Back to top button