Uttarakhand news: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पसली और कमर में चोट की पुष्टि हुई है। वह फिलहाल वह जौलीग्रांट में स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती है।
Harish Rawat की पसली और कमर में हुई चोट की पुष्टि
गुरुवार को पूर्व सीएम हरीश रावत की एमआरआई, सीटी स्कैन और ईको आदि टेस्ट रिपोर्ट आई। जिसमें पसली में चोट और कमर में हल्की चोट की पुष्टि हुई है। चिकित्सकों ने फिलहाल उन्हें कुछ दिन और अस्पताल में रुकने की सलाह दी है।
कई नेताओं ने जाना Harish Rawat का हाल
गुरुवार को हरीश रावत (Harish Rawat) से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, कुलाधिपति विजय धस्माना और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा समेत कांग्रेस के कई नेता उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे।
बाजपुर में हुए थे कार हादसे का शिकार (Harish Rawat car accident)
बता दें मंगलवार देर रात पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat)की कार हल्द्वानी से काशीपुर की ओर जाते समय बाजपुर में डिवाइडर से टकराकर हादसे का शिकार हो गई थी। हादसे में हरीश रावत समेत तीन लोग घायल हुए थे।