Uttarakhand News: पूर्व सीएम हरीश रावत की पसली और कमर में चोट

Uttarakhand news: पूर्व सीएम हरीश रावत की पसली और कमर में चोट की पुष्टि, अस्पताल में ही रहेंगे भर्ती

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
harish rawat

Uttarakhand news: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पसली और कमर में चोट की पुष्टि हुई है। वह फिलहाल वह जौलीग्रांट में स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती है।

Harish Rawat की पसली और कमर में हुई चोट की पुष्टि

गुरुवार को पूर्व सीएम हरीश रावत की एमआरआई, सीटी स्कैन और ईको आदि टेस्ट रिपोर्ट आई। जिसमें पसली में चोट और कमर में हल्की चोट की पुष्टि हुई है। चिकित्सकों ने फिलहाल उन्हें कुछ दिन और अस्पताल में रुकने की सलाह दी है।

कई नेताओं ने जाना Harish Rawat का हाल

गुरुवार को हरीश रावत (Harish Rawat) से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, कुलाधिपति विजय धस्माना और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा समेत कांग्रेस के कई नेता उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे।

बाजपुर में हुए थे कार हादसे का शिकार (Harish Rawat car accident)

बता दें मंगलवार देर रात पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat)की कार हल्द्वानी से काशीपुर की ओर जाते समय बाजपुर में डिवाइडर से टकराकर हादसे का शिकार हो गई थी। हादसे में हरीश रावत समेत तीन लोग घायल हुए थे।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।