ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम में बिना अनुमति के विदेशी पर्यटक की ओर से ड्रोन उड़ाने का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में विदेशी पर्यटक अनुमति नहीं होने पर माफी मांग रहा है।
बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने का वीडियो वायरल
बता दें स्वर्गाश्रम क्षेत्र में वर्षभर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की आवाजाही लगी रहती है। ऐसे में यहां कई प्रतिष्ठित आश्रम भी हैं। जिनमें बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं। अधिकांश आश्रम अपने कार्यक्रमों में ड्रोन का प्रयोग करते हैं।
स्थानीय लोग जता चुके हैं आपत्ति
जिन्हें देखकर विदेशी पर्यटक भी बिना अनुमति के धड़ल्ले से ड्रोन से वीडियोग्राफी करते नजर आते हैं। विदेशी पर्यटकों के बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर स्थानीय लोग आपत्ति भी जता चुके हैं।
मामले को लेकर जुटाई जा रही जानकारी : SDM
मामले को लेकर यमकेश्वर के एसडीएम अनिल चन्याल ने कहा कि मामले को लेकर जानकारी जुटाई जाएगी। बिना अनुमति के नियम विरुद्ध ड्रोन उड़ाने पर पर्यटकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।