नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. पुलिस ने कोबरा गैंग के शातिर विदेशी तस्कर को हाई प्रोफाइल ड्रग्स के साथ अरेस्ट किया है. तस्कर के कब्जे से 44.50 ग्राम अवैध कोकीन बरामद की गई है. जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 31 लाख रुपए बताई जा रही है. बता दें पुलिस पूर्व में कोबरा गैंग के दो विदेशी महिला तस्करों सहित 6 आरोपियों को सलाखों के पीछे भिजवा चुकी है.
पुलिस के हत्थे चढ़ा कोबरा गैंग का विदेशी तस्कर
पुलिस स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर देहरादून में चेकिंग अभियान चलाए हुए थी. इसी क्रम में बीते मंगलवार को पुलिस राजपुर में स्थित होटल, रेस्टोरेंट समेत संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोबरा गैंग का मुख्य पैडलर देहरादून में आयोजित होने वाली एक बड़ी पार्टी में दिल्ली से कोकिन की सप्लाई करने देहरादून आया है. जिस पर पुलिस ने चैकिंग के दौरान धोरण पुल कैनाल रोड के पास से एक विदेशी नागरिक पास्कल जॉन (44) तंज़ानिया मूल निवासी को 44.50 ग्राम अवैध कोकीन के साथ गिरफ्तार किया.
कॉलेज पार्टी में होनी थी कोकीन सप्लाई
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कोबरा गैंग का सक्रिय सदस्य है. आरोपी ने बताया वो अक्सर अपने देश तंजानिया से दिल्ली आता जाता रहता है और कोकीन को डिमांड के हिसाब से दिल्ली से लाकर देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने पेडलरों को सप्लाई करता है. आरोपी ने बताया देहरादून में भी वो शहर में आयोजित बड़ी-बड़ी पार्टियों, कॉलेज, स्कूल और अन्य जगह डिमांड के हिसाब से कोकीन की सप्लाई करने आया था. 14 अगस्त को देहरादून में एक पार्टी होनी थी. जिसमें उसको कोकीन सप्लाई करने को कहा था.