Dehradunhighlight

लोक परंपरा को आगे बढ़ाने में कलाकारों की महत्वपूर्ण भूमिका : CM

carrying forward

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड के कलाकारों के दल ने भेंट की। इस अवसर पर उत्तराखंड में लोक कला एवं लोक संस्कृति को बढ़ावा देने पर बातचीत हुई। मुख्यमंत्री ने कहा की लोक परंपरा को आगे बढ़ाने में कलाकारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र की पहचान में वहां की लोक संस्कृति, बोली और लोक परम्परा का अहम योगदान होता है। जन चेतना से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जागरूकता में हमारे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

सीएम धामी ने इस मौके पर कहा कि सरकार लोक कलाकरों की सभी समस्याओं के समाधान का प्रयास कर रही है। इस अवसर पर उत्तराखंड के कलाकारों के दल में कमल भंडारी, जितेंद्र पंवार, पदम गुसाईं, रवि गुसाईं और अन्य कलाकार मौजूद रहे।

Back to top button