फेमस यूट्यूबर फ्लाइंग बीस्ट(Flying Beast) उर्फ गौरव तनेजा(Gaurav Taneja) औऱ उनकी पत्नी रितु राठी को आखिर कौन नहीं जानता। कपल कई बार अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चाओं में रह चुके है। ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ। दोनों के अलग होने की खबर सुर्खियों में है। कहा जा रहा है कि दोनों तलाक लेने वाले हैं। हाल ही में उनकी पत्नी Premanand Maharaj जी से मिलने भी गई थी। चलिए जानते है क्या है पूरा मामला? और किस कारण ये खबर फैल रही हैं।
Premanand Maharaj से मिली Gaurav Taneja की पत्नी रितु
दरअसल हाल ही में प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें एक महिला प्रेमानंद जी से अपने पति से अलग होने और बच्चों की कस्टडी को लेकर सवाल कर रही है। साथ ही राधा रानी का सेवादार बनने की भी बात की। ऐसे में कहा जा रहा है कि ये कोई और नहीं बल्कि गौरव तनेजा उर्फ फ्लाइंग बीस्ट की पत्नी है। ऐसे में इस वीडियो के वायरल होने के बाद अफवाहों का बाजार गर्म है। इसपर लोग अपनी अलग-अलग प्रतिकियाएं सोशल मीडिया पर दे रहे हैं।
Gaurav Taneja ने पोस्ट शेयर कर दी सफाई
वीडियो के वायरल होने के बाद गौरव तनेजा ने इसपर सफाई दी है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा, “जो जोई मोहे प्यार करे, सोई मोहे हवे,।” इसका मतलब है कि “जो लोग मुझसे प्यार करते हैं, मैं उनसे प्यार करता हूं।” इस पोस्ट के बाद उन्होंने कैप्शन लिखा, “मैं अपने बच्चों और अपने बच्चे की मां के लिए चुप रहूंगा।
अपनी पूरी जिंदगी सारी नकारात्मकता और नफरत के साथ जीने के लिए तैयार हूं। कृपया किसी सार्वजनिक स्पष्टीकरण की अपेक्षा न करें। पुरुषों को बहुत जल्दी खलनायक बना दिया जाता है। हम रोते नहीं हैं, हम कम बोलते हैं और कम अभिव्यक्त करते हैं। हममें से कुछ लोग ऐसे ही होते हैं।”
सोशल मीडिया नहीं है पारिवारिक मामलों में चर्चा करने की जगह
आगे गोरव लिखते है कि, “सोशल मीडिया पारिवारिक मामलों पर चर्चा करने की जगह नहीं है। मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है। उम्मीद है कि जल्द ही सब सुलझ जाएगा। मेरे पूर्व जन्म के और इस जन्म के बहुत पाप एकजुट होंगे। ये भगवान की कृपा ही है, कि इसी जन्म में, वो मेरे सारे प्रारब्ध नष्ट कर रहे हैं। “ईमानदारी से कहूं तो मुझे कुछ भी पोस्ट करने का मन नहीं है लेकिन मुझे कुछ प्रतिबद्धताएं पूरी करनी हैं और यह मेरा काम है। मैं कुछ पहले से शूट की गई सामग्री पोस्ट करुंगा तो कृपया इसके लिए मुझे क्षमा करें।”
सोशल मीडिया पर दोनों के अलग होने की चर्चा तेज है। हालांकि इस मामले में दोनों की तरफ से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है। गौरव ने भी अपने हालिया पोस्ट पर अलग होने की बात नहीं की है।