प्रदेश में भारी बारिश आफत बनकर बरस रही है। बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। काशीपुर में ढेला नदी के उफान में पांच मकान बह गए।
काशीपुर में ढेला नदी के उफान में बहे पांच मकान
भारी बारिश के कारण ढेला नदी के उफान पर आने से काशीपुर में पांच मकान बह गए। गनीमत रही की इस दौरान जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक मोहल्ला अल्ली खां के मधुबन नगर में तट पर बने पांच दो मंजिले मकान नदी में समा गए।
ढेला नदी लगातार कर रही है कटान
भारी बारिश के कारण ढेला नदी बीते कई दिनों से उफान पर है। फान पर आई ढेला नदी लगातार भू-कटाव कर रही है। जिस कारण पांच मकान नदी में समा गए। जबकि की मकानों में दरार आ गई है। हालांकि नदी के उफान को देखते हुए खतरे वालों घरों को खाली करा लिया गया है।
प्रभावितों को राहत शिविरों में पहुंचाया
मिली जानकारी के मुताबिक प्रभावितों को राहत शिविरों में शिफ्ट कर दिया गया है। सभी लोगों की प्रशासन ने खाने और रहने की व्यवस्था कर दी है। प्रदेश में फिलहाल मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। 18 अगस्त तक प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है।