Big News : ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के खिलाफ FIR, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर UPSC परीक्षा देने का आरोप, मां-बाप का नाम भी बदल दिया था - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के खिलाफ FIR, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर UPSC परीक्षा देने का आरोप, मां-बाप का नाम भी बदल दिया था

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
IAS पूजा खेडकर के खिलाफ एफआईआर

विवादों में घिरी ट्रेनी IAS पूजा खेडकर अब बुरी तरह फंस गईं हैं। UPSC ने उनके खिलाफ FIR  दर्ज करा दी है। पूजा खेडकर पर पहचान छिपा कर यूपीएससी की परीक्षा देने का आरोप है।

जालसाजी के लिए बदले दस्तावेज

पिछले कुछ दिनों से चर्चाओं में चल रहीं ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पूजा के खिलाफ यूपीएससी ने दिल्ली की क्राइम ब्रांच में मुकदमा दर्ज कराया है। पूजा खेडकर पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी पहचान के आधार पर यूपीएससी की परीक्षा दी। यूपीएससी की जांच में सामने आया है कि इस ट्रेनी आईएएस ऑफिसर ने जालसाजी कर अपने डॉक्यूमेंट्स में बदलाव किया और इसके बाद नियमों के मुताबिक तय अटेंप्ट से ज्यादा बार यूपीएससी की परीक्षा दी।

मां-बाप, नाम, पता सब बदल दिया

शुरुआती जांच में जो कुछ निकल कर सामने आया है उसके मुताबिक पूजा खेडकर ने अपना नाम, अपने माता-पिता का नाम, हस्ताक्षर, ईमेल, आईडी, फोटोग्राफ यहां तक कि घर का पता भी बदल दिया। पूजा ने अधिक अटेंप्ट के लिए ये सब किया और फर्जी दस्तावेज तैयार कराए। इसके बाद इन्ही दस्तावेजों के आधार पर पूजा ने यूपीएससी की परीक्षा दी।

आपको बता दें कि आईएएस 2023 बैच की अधिकारी पूजा खेडकर पर हाल में पुणे में अपनी ट्रेनिंग के दौरान विशेषाधिकारों का दुरुपयोग करने और सिविल सेवा में चयन के लिए फर्जी प्रमाणपत्रों का इस्तेमाल करने का आरोप लगा था।

UPSC का आधिकारिक बयान

आयोग ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा-2022 के लिए चयनित उम्मीदवार पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर के संबंध में विस्तृत और गहन जांच की है।’’ इसमें कहा गया है कि जांच से पता चला है कि खेडकर ने अपना नाम, अपने माता-पिता का नाम, अपनी तस्वीर/हस्ताक्षर, अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पता बदलकर पहचान छिपाई और परीक्षा नियमों के तहत तय सीमा से अधिक प्रयासों का लाभ उठाया।

Share This Article