Entertainment

अमर सिंह चमकीला से लेकर ‘फर्रे’ तक, अप्रैल में OTT प्लेटफॉर्म पर ये फिल्में और सीरीज होगी स्ट्रीम

सिनेमाघरों के बाद फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाती है। तो वहीं कुछ फिल्मों को सिनेमा ना रिलीज कर सीधा ओटीटी पर रिलीज किया जाता है। ऐसे में जिन लोगों ने फिल्म सिनेमा नहीं देखी होती है। वो इन फिल्मों का मजा घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ले सकता है।

दर्शक बड़ी ही उत्सुकता से फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार करते हैं। ऐसे में अपैल के इस महीने में कई फिल्में ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं। ऐसे में लोग घर बैठे एक्शन, रोमांस आदि से भरी फिल्मों का लुत्फ उठा सकते है।आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जो अपैल के महीने OTT पर रिलीज हो सकती है।

‘फर्रे’ (Farrey)

Salman Khan Reveal Farrey Poster

सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री की डेब्यू फिल्म ‘फर्रे’ 5 अप्रैल को जी5 पर दस्तक देगी। सिनेमाघरों के बाद अब फाइनली ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म में अलिजेह की एक्टिंग की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं।

‘अदृश्यम’ (Adrishyam)

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की वेब सीरीज ‘अदृयश्म’ सोनी लिव पर रिलीज होगी। थ्रिलर से भरपूर ये सीरीज 11 अप्रैल को ओटीटी पर दस्तक देगी। इस सीरीज में बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान भी नजर आएंगे।

अमर सिंह चमकीला (Amar Singh Chamkila)

Amar Singh Chamkila

परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। 12 अप्रैल, 2024 को ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी। इस फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म अमर सिंह चमकीला के जीवन पर आधारित है।

‘पैरासाइट द ग्रे’ (Parasyte The Grey)

कोरियन फिल्म और वेब सीरीज के प्रेमीयों के लिए भी एक फिल्म ओटीटी पर दस्तक दे रही हैं। 5 अप्रैल को ‘पैरासाइट द ग्रे’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

‘साइलेंस 2’ (Silence 2)

साल 2021 में मनोज बाजपेयी की ‘साइलेंस: कैन यू हियर इट?’ रिलीज हुई थी। फिल्म में मनोज एसीपी अविनाश का रोल अदा करते नजर आएंगे। ऐसे में तीन साल बाद फिल्म का सीक्वल आ रहा हैं। 10 अप्रैल को ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर दस्तक देगी।

‘आर्टिकल 370’ (Article 370)

19 अप्रैल को यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ जियो सिनेमा पर रिलीज हो सकती है। बता दें कि इस फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

Back to top button