नैनीताल जिले के रामनगर में पेट्रोल भरवाने के लिए मारपीट का मामला सामने आया है। यहां कुछ युवकों ने पहले तो तेल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट की। इसी बीच जब चाय वाला बीच बचाव के लिए आया तो उसके सिर पर चाकू मार दिया।
पेट्रोल भरवाने को लेकर हुई मारपीट
रामनगर में भवानीगंज स्थित एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए विवाद हो गया। पहले तो युवकों ने पेट्रोलपंप कर्मी को पीटा। जब वो अपनी जान बचाने के लिए भागकर पास में ही एक चाय की दुकान पर गया तो चाय वाला बीच बचाव के लिए आया। युवकों ने उसके सिर पर भी चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया।
तीन आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी चार युवकों में से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक युवक फरार है। बताया जा रहा है कि रात करीब 11:45 बजे चार युवक बाइक में तेल भरवाने के लिए आए।
इस दौरान उनकी पेट्रोल पंप कर्मी से बहस हो गई। जिसके बाद युवकों ने उस से मारपीट शुरू कर दी। जान बचाने के लिए जब वो भागा तो बीच बचाव के लिए आए चाय वाले पर युवकों ने चाकू से हमला कर दिया।
चौथे आरोपी की तलाश जारी
तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। जबकि चौथे आरोपी की तलाश अब भी जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हिमांशु रावत निवासी बसंत बिहार चोरपानी, अंकित सिंह निवासी लूटाबड, लकी राजपूत निवासी बम्बाघेर के रूप में हुई है।