Pauri GarhwalBig News

जंगल में चारा पत्ती को लेकर आमने सामने आई महिलाएं, जमकर चली लाठियां, कई घायल, देखें वीडियो

पौड़ी के श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के थलीसैंण थाना क्षेत्र में जंगल में चारा काटने को लेकर दो गांवों के ग्रामीणों के बीच विवाद को गया. देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक पहुंच गया. जिसमें कई महिलाएं और पुरुष घायल हो गई.

जंगल में चारा पत्ती को लेकर आमने सामने आई महिलाएं

घटना मंगलवार शाम की है. जानकारी के अनुसार ग्राम सभा ज़ल्लु और कफरौली के ग्रामीणों के बीच वन क्षेत्र में चारा काटने को लेकर विवाद हो गया. दोनों ही गांव के महिलाएं इस भूमि पर हक-हकूकधारी हैं. हालांकि इस भूमि को लेकर कई बार पहले भी वन विभाग और ग्रामीणों के बीच बैठक हो चुकी हैं. मंगलवार को भी भूमि पर चारा काटने को लेकर विवाद हुआ था.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

महिलाओं के विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें इस झगडे में गांव की कई महिलाएं घायल हुई है. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले को लेकर एक पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर भी दी गई है.

थाने पहुंचा मामला

मामले को लेकर सीओ सदन त्रिवेंद्र सिंह राणा का कहना है कि एक पक्ष ने शिकायत दर्ज कराई है. जबकि दूसरा पक्ष अभी तक सामने नहीं आया है. वन विभाग ने इस पूरे मामले में स्पष्ट कर दिया है कि यह क्षेत्र उनके अंतर्गत आता है. यहां किसी को भी चारा काटने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button