National : महाराष्ट्र में बस पलटने से लगी भीषण आग, 25 यात्रियों की जलकर हुई मौत, मुआवजे का ऐलान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

महाराष्ट्र में बस पलटने से लगी भीषण आग, 25 यात्रियों की जलकर हुई मौत, मुआवजे का ऐलान

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
bus accident

महाराष्ट्र में बुलढाणा में नागपुर से पुणे जा रही एक बस पलट गई और उसमें भीषण आग लग गई। आग लगने से 25 लोगों की जलकर मौत हो गई है। वहीं अन्य लोग अस्पताल में भर्ती है। बस से 25 शव निकाले गए हैं। बस में कुल 33 लोग सवार थे। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। वहीं हादसे को लेकर देश के पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी शोक जताया है।

टायर फटा और जलने लगी बस

बताया जा रहा है कि बस बुलढाणा से नागपुर जा रही थी और जैसे ही बस जब समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर बुलढाणा के पास थी तभी बस पलट गई और उसमें आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार बस पहले नागपुर से औरंगाबाद की ओर जाने वाले रास्ते पर दाहिनी ओर एक लोहे के खंभे से टकराई। जिसके बाद ड्राइवर ने संतुलन खो दिया। इस दौरान बस रोड के बीच बने कंक्रीट के डिवाइडर से टकराकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया कि बस बायीं तरफ पलटी, जिससे बस का दरवाजा नीचे आ गया। ऐसे में उसमें सवार लोग बाहन नहीं निकल सके। बताया ये भी जा रहा है कि हादसे के दौरान बस से बड़ी मात्रा में डीजल सड़क पर फैल गया। डीजल फैलने के कारण ही बस में आग लग गई। इस हादसे में बस के ड्राइवर सहित छह से आठ लोग घायल हैं।

पीएम मोदी ने किया मुआवजे का एलान

बस दुर्घटना को लेकर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी दुख जताया है। इसी के साथ पीएम मोदी ने मुआवजे का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट में कहा, “महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुई बस दुर्घटना से बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई। घायल शीघ्र स्वस्थ हों। स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। बस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए PMNRF से दिए जाएंगे।”

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने किया ट्वीट

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।


Share This Article