Trendinghighlight

Video: रात को देर से पहुंचा बेटा, गेट खोलते ही पिता ने किया कुछ ऐसा कि जिंदगी भर रखेगा याद

सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग हैरान भी है और मजे भी ले रहे है। इस क्लिप में एक ऐसा द्दश्य कैद हुआ है जिसे देखकर आप भी असहज हो जाएंगे। ये फुटेज घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे का है। इसमें एक पिता अपने बेटे के रात में देर से लौटने के चलते पिटाई कर रहा है।

Video: रात को देर से पहुंचा बेटा, गेट खोलते ही पिता ने किया कुछ ऐसा कि जिंदगी भर रखेगा याद

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बेटा जैसे ही रात को घर आता है, पिता अपना आपा खो बैठते हैं। जैसे से ही बेटा घर के अंदर आता है वो उसके लगातार चटाक थप्पड़ मारना शुरू कर देते हैं। बेटे को देखकर साफ लग रहा है कि वो काफी डरा हुआ है। खुद को बचाने की वो काफी कोशिश करता है। लेकिन पिता का गुस्सा सातवे आसमान पर है। उनका गुस्सा नहीं थमता। यहां क्लिक कर देखें वीडियो

कूटते हुए ही अंदर ले गए पिता

वीडियो में ये भी दिख रहा है कि पिता चांटे मार मार कर बेटे को लाल कर देता है। कोई इसमें हस्तक्षेप करता भी नजर नहीं आ रहा है। मार खाने के बाद बेटा चुपचाप घर के अंदर चला जाता है।

अंकल ने तो मौज करा दी

ये वीडियो akashsainivlogs नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा हुई है। अब तक इसको लाखों लोगों ने देख लिया है। वहीं वीडियो पर कई सारे लाइक भी आए है। इस पर लोग अपने-अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक ने लिखा, “वाह अंकल जी आपने तो मौज करा दी।” एक यूजर ने लिखा, “अंकल ने तो आज धो ही दिया।” अन्य यूजर ने लिखा, “अब घर टाइम से आया करेगा।”

Back to top button