हरिद्वार दौरे के दौरान के दौरान गुरुकुल कांगड़ी हेलिपैड पर आज किसानों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का उत्साह से स्वागत किया। किसानों और स्थानीय अधिकारियों ने फूलों की माला पहनाकर गन्ना भेंट कर सीएम का अभिनंदन किया। किसानों ने सम्मान स्वरूप सीएम धामी को “किसान पुत्र” की उपाधि से सम्मानित भी किया।
किसानों की आय बढ़ाने का निरंतर प्रयास कर रही सरकार
मुख्यमंत्री ने स्वागत और सम्मान प्रकट किए जाने पर किसानों का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि सरकार किसानों के हित में समर्पित है और किसानों की आय बढ़ाने और उनकी फसलों का उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। किसानों की मांगों व भावना के अनुरूप गन्ने का समर्थन मूल्य ऐतिहासिक रूप से 405 प्रति क्विंटल तय किया गया है। जो पूर्व की तुलना में 30 रुपए अधिक है।
सीएम ने स्पष्ट किया कि प्रदेश की प्राथमिकता है कि चीनी मिलों द्वारा किसानों को उनकी उपज का समय पर भुगतान सुनिश्चित हो। जहां कहीं भी भुगतान या क्रय में कमी प्रतीत होती है, उसे तुरंत ठीक करने का निर्देश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर किसान हितकारी नीतियों जैसे किसान सम्मान निधि, समर्थन मूल्य निर्धारण और समय पर भुगतान के माध्यम से किसान की आय बढ़ाने पर कार्य कर रही हैं।
बंद चीनी मिलों को खुलवाने का आश्वासन
सीएम ने लक्सर क्षेत्र के गंगदासपुर की सड़क ऊंची करने की घोषणा भी की। साथ ही उन्होंने कहा कि इकबालपुर और सितारगंज के बंद चीनी मिलों के कारण हुई समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार कदम उठा रही है और प्रभावित किसानों को शीघ्र राहत उपलब्ध कराई जाएगी।



