फरहान अख्तर (Farhan Akhtar)के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म ‘Don 3’ सुर्ख़ियों में बनी हुई है। मेकर्स द्वारा फिल्म की घोषणा के बाद टीज़र रिलीज़ किया गया। जिसमें रणवीर सिंह डॉन की भूमिका में नज़र आए। इस टीज़र से मेकर्स ने नए डॉन के चेहरे से पर्दा उठाया।
ऐसे में फिल्म की हीरोइन कौन होगी, इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है। लेकिन खबरों के मुताबिक रणवीर के अपोजिट इस फिल्म में कियारा अडवाणी हो सकती है। ऐसे में अब फरहान अख्तर ने फिल्म की अभिनेत्री को लेकर बात की है।
कौन होगी Don 3 Movie की एक्ट्रेस?
फरहान अख्तर ने मीडिया से बातचीत के दौरान फिल्म में हरीओने के बारे में बात की जो रणवीर के अपोजिट कास्ट की जाएगी। फरहान ने कहा की एक्ट्रेस का नाम फाइनल करने के वो आखिरी पड़ाव पर है। जैसे ही नाम फाइनल हो जाएगा। वो खुद इस बात का खुलासा करेंगे।
फिल्म में एक्ट्रेस का जल्द होगा ऐलान
फरहान अख्तर ने आगे बताया की सब काम हो रहा है। वो खुद से अभी कुछ नहीं कहना चाहते जो की बाद में उन्हें वापस लेना पड़े। फिल्म में एक्ट्रेस का नाम जब फाइनल हो जाएग। तब सबको पता चल जाएगा।

टीजर रिलीज की बताई वजह
फरहान ने Don 3 Movie के टीज़र को लेकर कहा की ‘टीज़र केवल घोषणा के लिए था। रणवीर के लिए दुनिया को ये बताना की वो डॉन का किरदार अदा कर रहे है। ये एक अच्छा जरिया था। दर्शक भी धीरे-धीरे समझ जाएंगे की हम अभिनेता के साथ क्या करेंगे। इन चीज़ों के लिए थोड़ा समय लगेगा।’