फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनने जा रही फिल्म ‘डॉन 3’ का दर्शकों के बीच अलग ही क्रेज है। हाल ही में उन्होंने फिल्म के तीसरे पार्ट का ऐलान कर दिया है।
ऐसे में अब खबर है की शाहरुख़ खान इस फिल्म में डॉन की भूमिका नहीं निभाएंगे। इस खबर की अब पुष्टि हो चुकी है। इस फिल्म में शाहरुख़ की जगह रणवीर सिंह डॉन का रोल करते हुए नज़र आएंगे।
फिल्म का रिलीज़ हुआ टीज़र
पुलिस ही केवल डॉन का इंतज़ार नहीं कर रही है। बल्कि दर्शक भी डॉन को बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब है। इस फिल्म की लबें समय से खबरें चल रही थी।
ऐसे में अब डायरेक्टर फरहान अख्तर ने फिल्म का ऐलान कर दिया है। साथ ही फिल्म के लीड रोल का भी खुलासा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीज़र भी शेयर किया है। इसमें फिल्म के मुख्य किरदार का चेहरा भी रिवील हो रहा है।
शाहरुख को रणवीर ने किया रिप्लेस
डोन के तीसरे पार्ट में एक्टर रणवीर सिंह डॉन के किरदार में नज़र आएंगे। काफी दिनों से फिल्म के लीड रोले में रणवीर सिंह का नाम सामने आ रहा था। लेकिन इन् खबरों में ऑफिसियल मुहर नहीं थी। वहीं ऐसे में अब ‘डॉन 3’ का टीज़र मेकर्स ने रिलीज़ कर दिया है। जिसमें रणवीर सिंह ने अपने आप को डॉन के रूप में दर्शकों के सामने पेश किया।
‘डॉन 3’ लाएगा नया युग
साल 1978 में अमिताभ बच्चन ने दर्शकों को डॉन से पहली बार रूबरू कराया था। जिसके बाद इसी फिल्म का रीमेक फरहान अख्तर ने बनाया। साल 2006 में उन्होंने शाहरूख खान को डॉन के रूप में चुना।
जिसके बाद 2011 में बनी डॉन 2 में भी शाहरुख़ खान ही लीड रोले में दिखाई दिए। ऐसे में अब इस फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट तैयार हो रहा है। जिसमें डायरेक्टर फरहान एक नया दौर दर्शकों के सामने पेश करेंगे।