बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को मिल रही धमकियों की वजह से वो काफी चर्चा में है। सलमान को बीते महीने जान से मार देने की धमकी मिली थी। जिसकी वजह से उनके आस पास सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड रहते है। ऐसे में सलमान जब भी बाहर जाते है तो टाइट सिक्योरिटी में ही जाते है।
अभिनेता के पास कोई आने की कोशिश भी करता है तो बॉडीगार्ड उसे हटा देते है। लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ की सलमान के बॉडी गार्ड भी देखते ही रह गए।
सिक्योरिटी तोड़ सलमान से मिलने आया फैन
हाल ही में सलमान खान को एयरपोर्ट पर एक फैन मिला। ये छोटा सा फैन सलमान की टाइट सिक्योरिटी तोड़ कर अभिनेता से मिलने चला गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें सलमान खान मुंबई के एयरपोर्ट में दिखे।
एयरपोर्ट में सलमान के आस पास सिक्योरिटी भी थी। वीडियो में सलमान का एक छोटा सा फैन उनके पास आता है। सिक्योरिटी गार्ड्स भी उसे देख नहीं पाते। जैसे ही फैन सलमान के पास जाता है उन्हें गले लगा लेता है। सलमान भी अपने फैन को देख खुश होते है और उसे गले लगाते है। सलमान अपने छोटे से फैन को देखकर मुस्कुरा देते है।
यूजर कर रहे हैं तारीफ
सोशल मीडिया पर वे वीडियो वायरल हो रही है। साथ ही यूजर सलमान का ये रिएक्शन देख काफी खुश है। यूजर वीडियो पर कमेंट कर सलमान की तारीफ कर रहे है। एक यूजर ने लिखा सलमान अंदर और बाहर दोनों से ही खूबसूरत है।
तो वहीं दूसरे ने लिखा बहुत अच्छे सलमान सर। सलमान का दिल बहुत अच्छा है। तो वहीं अन्य ने लिख मिस्टर हैंडसम खान बहुत ही दयालु हैं। सलमान का ये अंदाज़ मुझे काफी अच्छा लगा।
टाइगर 3 में आएंगे नज़र
बात करें सलमान खान की फिल्मों की तो सलमान की लास्ट फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ थी। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म चल नहीं पाई। अभिनेता की आने वाली फिल्मों में से एक है ‘टाइगर 3’। फिल्म में सलमान के अलावा इमरान हाशमी और कटरीना कैफ भी है।
इस फिल्म में शाहरुख़ कैमियो करते दिखाई देंगे। दोनों ही सुपरस्टार्स शाहरुख़ और सलमान का साथ में एक्शन सीक्वेंस भी है। बता दें की फिल्म 10 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।