बॉलीवुड के जाने माने फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सचिवालय में मुलाकात की. दोनों के बीच उत्तराखंड में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने और उसके लिए सब्सिडी को लेकर बातचीत हुई.
मशहूर अभिनेता राजपाल यादव ने की सीएम धामी से मुलाकात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजपाल यादव का शॉल उड़ाकर स्वागत किया. जिसमें ‘श्री राम लिखा हुआ था. मुख्यमंत्री धामी ने अभिनेता को बताया कि ‘उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग की अपार संभावनाएं हैं. सरकार राज्य में फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है. इसके लिए उत्तराखंड में फिल्म निर्माण पर सब्सिडी का प्रावधान भी किया गया है.