जीएमएस रोड स्थित एफ होटल बाई सयाजी द्वारा सड़क पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। आए दिन सयाजी होटल द्वारा सड़क पर रेत, बजरी डालकर अतिक्रमण किया जा रहा है।
एफ होटल बाई सयाजी की मनमानी से लोग परेशान
एफ होटल बाई सयाजी द्वारा आए सड़क पर रेत, बजरी डालकर सड़क पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। जिस से सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
कभी सड़क पर रेत तो कभी छोड़ देते हैं गंदा पानी
एफ होटल बाई सयाजी कभी रेत तो कभी सड़क पर गंदा पानी छोड़कर सड़क को तालाब में तब्दील कर दिया जाता है। जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है।
सड़क पर एक तरफ होटल कर्मियों की गाड़ियां खड़ी रहती हैं तो दूसरी तरफ रेत का ढेर लगा है। जिस कारण लोगों को इस सड़क से जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार शिकायत करने पर भी इस पर एफ होटल बाई सयाजी द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है।
शिकायत करने पर टालमटोल करते आते हैं नजर
सड़क पर रेत, बजरी और गंदा पानी छोड़ने की जब शिकायत की जा रही है तो एफ होटल बाई सयाजी के अधिकारी इस बात से ये कहकर पल्ला झाड़ देते हैं कि इस बारे में ठेकेदार से बात करें।
ठेकेदार से बात कने पर उसका स्टाफ आए दिन लोगों से बदतमीजी से बात करता है। लोग शिकायत करते थक गए हैं। लेकिन होटल के मालिक और स्टाफ इसको अनसुना करके चले जाते हैं।