एयर इंडिया एक्सप्रेस के इंजन में अचानक आग लगने के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। जानकारी के मुताबिक, विमान ने आबू धाबी से कालीकट के लिए उड़ान भरी थी। थोड़ी देर बाद ही इंजन में आग लगने की सूचना के बाद विमान को आबू धाबी एयरपोर्ट पर उतारा गया।
जानकारी के मुताबिक, आग की सूचना के बाद पायलट ने फ्लाइट को एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। फिलहाल, विमान में आग लगने के कारणों के संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से बयान जारी किया गया है।
उधर, DGCA की ओर से भी बयान जारी कर विमान के इंजन में आग लगने की जानकारी दी गई है। सूत्रों ने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX348 के पायलट ने आग की लपटों को देखा। इसके बाद उसे वापस अबू धाबी एयरपोर्ट पर उतारा गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में कुल 184 यात्री सवार थे।
Air India Express flight from Abu Dhabi to Calicut landed back at Abu Dhabi airport after a flame was detected in one of the engines. The aircraft landed safely and all passengers are safe: Air India Express pic.twitter.com/ACnDbFZCZV
— ANI (@ANI) February 3, 2023