Entertainment

पिता ने खोली Elvish Yadav की पोल, बताया कैसे जीता था लग्जरी लाइफ स्टाइल, दुबई का फ्लैट, लग्जरी गाड़ियां सब है दिखावा

फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) इस वक्त जेल की सलाखों के पीछे है। रेव पार्टी में सांप और सांपों के जहर सप्लाई करने के मामलें में (Elvish Yadav Snake Venom Case) एल्विश यादव का नाम सामने आया था।

ऐसे में नोएडा पुलिस ने पूछताछ के बाद यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट ने भी एल्विश को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसी बीच एल्विश के पिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो एक इंटरव्यू में एल्विश की लाइफस्टाइल से जुड़े कई हैरान कर देने वाले खुलासे कर रहे है।

elvish yadav luxury-car

Elvish Yadav के पिता ने खोली पोल

Elvish Yadav अक्सर अपने व्लॉग्स में महंगी कार्स में नज़र आते है। अपने व्लॉग में फैंस को कभी मर्सिडीज, कभी पोर्श तो कभी बीएमडब्लयू जैसी लग्जरी कार्स दिखाते थे। ऐसे में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में एल्विश के माता-पिता ने कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं। पेरेंट्स ने बताया की ना उनके बेटे के पास कोई लग्जरी कार्स है, और ना ही महंगे घर है। एल्विश की यूट्यूब वीडियो में जो कार्स है वो भी किराए की है।

Elvish Yadav के पिता ने बताया लग्जरी लाइफस्टाइल का सच

पिता ने बताया की उनके पास एक फॉर्च्युनर है, जो लोन पर है। एल्विश किराए पर गाड़ियां लेते है। मकान भी लोन पर चल रहा है। उन्होंने बताया की एल्विश ये चीज़ें दिखाने और हवाबाजी के लिए करता था। एल्विश वीडियो भी किराए के फ्लैट में ही बनाते थे।

elvish_yadav_dubai_home

इसके अलावा यूट्यूबर के पिता ने जमीन, फ्लैट और दुबई में घर होने वाली चीज़ को को भी नकारा है। उन्होंने बताया की उनका बेटे कि कमाई का सोर्स यूट्यूब चैनल और जैकेट की ऑनलाइन बिक्री ही है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एल्विश के पेरेंट्स का ये इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है।

स्नेक वेनम केस में दो और आरोपी गिरफ्तार

स्नेक वेनम केस से जुड़ी एक अपडेट भी सामने आ रही है। इस मामले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसका कनेक्शन एल्विश यादव से जोड़ा जा रहा है। पुलिस ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया था वो हरियाणा के रहने वाले है।

Back to top button