Highlight : अजबपुर-मोहकमपुर के बीच बनेगी एलिवेटेड रोड, 452 करोड़ की योजना की गई है तैयार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अजबपुर-मोहकमपुर के बीच बनेगी एलिवेटेड रोड, 452 करोड़ की योजना की गई है तैयार

Yogita Bisht
1 Min Read
elevated road project in dehradun
concept pic

राजधानी देहरादून में अजबपुर से मोहकमपुर के बीच एलिवेटेड रोड बनेगी। इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है।

अजबपुर-मोहकमपुर के बीच बनेगी एलिवेटेड रोड

अजबपुर से मोहकमपुर के बीच एलिवेटेड रोड बनने जा रही है। इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। हाल ही में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी।

सीएम धामी के अनुरोध पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अजबपुर से मोहकमपुर तक एलिवेटेड रोड और देहरादून में रिंग रोड के निर्माण को सहमति दे दी है। इसके साथ ही कैंचीधाम और ऋषिकेश में बाईपास के निर्माण पर सैद्धांतिक सहमति दे दी है।

452 करोड़ की योजना की गई है तैयार

आपको बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीते गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उत्तराखंड में सड़क परियोजनाओं को मंजूरी देने का अनुरोध किया था। बता दें कि मोहकमपुर से अजबपुर तक (विधानसभा चौक से मोहकमपुर तक) सड़क को ऐलिवेटेड मार्ग में बदलने के लिए 452 करोड़ की योजना तैयार की गई है

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।