देहरादून के दुधली- मोथरोवाला बाईपास मार्ग पर सोमवार सुबह हाथी के आने से हड़कंप मचा गया। सड़क से गुजर रहे हाथी ने लोगों के पीछे दौड़ भी लगाई। जिसके कुछ देर बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा।
हाथी ने लगाई मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों के पीछे दौड़
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह सात बजे सत्तीवाला मार्ग में एक लंगड़ा हाथी जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया। हाथी को सड़क में आता देख सड़क में चलने वाले लोगों में हड़कंप मच गई। सड़क पर मॉर्निंग वॉक करने वालों लोगों के पीछे दौड़ भी लगाई। इतने में स्कूटी आता देख हाथी स्कूटी सवार युवती के पीछे दौड़ पड़ा। हालांकि हाथी ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।
वन विभाग ने हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा
जानकारी के मुताबिक लच्छीवाला के रेंजर घनानंद उनियाल ने बताया कि सड़क पर चल रहे लोगों ने हाथी को देखकर जब भागने की कोशिश की तब हाथी उनके पीछे दौड़ा। मौके पर पहुंचे वन विभाग के स्टाफ ने आतिशबाजी कर हाथी को जंगल में खदेड़ा।