प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। अल्मोड़ा जिले बीते कुछ दिनों से बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। लगातार हो रही बारिश के कारण जहां जिले की कई सड़कें बंद हैं तो वहीं कई गांवों की बिजली गुल होने से लोग परेशान हैं।
धौलादेवी में दो दिन से बिजली गुल
अल्मोड़ा के धौलादेवी में भारी बारिश और अंधड़ से लाइन टूटने से बीते दो दिन से लाइट गुल है। 12 गांवों के पांच हजार से ज्यादा लोग अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर हैं। मोमबत्ती के सहारे रात को घरों में रोशनी करना गांव वालों की मजबूरी बन गई है।
गांवों में बिजली गुल, लोग परेशान
बीते दो दिनों से धौलादेवी के नैनी, मल्ली नाला, बमोरी, कोल, पनुवानौला-जागेश्वर फीडर से जुड़े दयोलिबगड, खार, कुनगड़ा, बिबड़ी, पनाई, सिंगल, सेराघाट आदि गांवों की बिजली गुल है। लोगों को इसके कारण खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
घरों में बिजली ना होने से इलेक्ट्रानिक उपकरण शोपीस बन गए। मोबाइल चार्ज ना होने के कारण लोग अपनों से बात भी नहीं कर पा रहे हैं। बिजली ना होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी छात्रों को झेलनी पड़ रही है। इलाके के 400 से ज्यादा छात्र मोमबत्ती के उजाले में पढ़ने को मजबूर हैं।
दो दिनों से बिजली व्यवस्था नहीं हुई सुचारू
दो दिनों से 12 गावों की बिजली गुल है। दो दिन बाद भी यूपीसीएल बिजली व्यवस्था को सुचारू नहीं कर पाया। जिस कारण लोगों में यूपीसीएल के खिलाफ आक्रोश है। लोग जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था सुचारू करने की मांग कर रहे हैं।