ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर सिंगटाली स्थित ताज होटल के एसटीपी प्लांट में अचानक करंट दौड़ गया। जिसकी चपेट में आने से एक होटल कर्मी की मौत हो गई। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
एसटीपी प्लांट में दौड़ा करंट
मृतक युवक की पहचान रूपेश चौहान (20) निवासी नांद तल्ला, यमकेश्वर ब्लॉक पौड़ी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है युवक बीते सोमवार को ड्यूटी पर गया था। उसकी ड्यूटी एसटीपी प्लांट में थी।
बताया जा रहा है प्लांट में विद्युत सुरक्षा के ठोस उपाय नहीं थे। जिस वजह से युवक करंट की चपेट में आ गया। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भिजवाया गया है।
मामले को लेकर जांच जारी
मामले को लेकर मुनिकीरेती थाना के प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि सिंगटाली स्थित ताज होटल में एक युवक की करंट लगने से मौत हुई है। शव का एम्स में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मौत किन कारणों से हुई इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है। मामले को लेकर जांच की जा रही है।