पिटबुल के हमले में घायल हुई रुड़की की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। बता दें बुजुर्ग महिला का ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।
पिटबुल के हमले में घायल हुई महिला की मौत
बुजुर्ग महिला की मौत की सूचना पाकर रुड़की पुलिस एम्स अस्पताल पहुंची। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई के लिए वैधानिक राय ले रही है। बता दें बुजुर्ग महिला की मौत के बाद से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है।
पिटबुल नस्ल के कुत्ते को पालने पर रोक लगाने की मांग
घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिटबुल नस्ल के कुत्ते के घर में पालने पर रोक लगनी चाहिए। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो सके। बता दें रुड़की में बीते आठ दिसंबर को पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने घर के बाहर घूम रही बुजुर्ग महिला केला देवी पर हमला कर दिया।
एम्स अस्पताल में हुई मौत
पिटबुल ने महिला के मुंह को बुरी तरह से नोंच दिया था। इसके साथ ही शरीर के कई हिस्सों को भी पिटबुल ने नोंचा था। जिसके बाद महिला को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल ले गए थे। जहां महिला की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। वहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।