चारधाम यात्रा को शुरू हुए अभी मात्र पांच ही दिन हुए हैं। लेकिन इन पांच दिनों में आठ श्रद्धालु यात्रा के दौरान अपनी जान गंवा चुके हैं। जिसके बाद व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठने लगे हैं। जहां एक ओर तैयारियां पूरी होने का दावा किया जा रहा है तो वहीं दिन पर दिन हो रही मौतें कई गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
पांच दिन में आठ श्रद्धालुओं ने गवांई जान
चार धाम यात्रा को शुरू हुए महज पांच ही दिन हुए हैं। लेकिन इन पांच दिनों में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई। यात्रा के दौरान आठ श्रद्धालुओं की मौत से व्यवस्थाओं पर सवाल उठने लगे हैं।
चारधाम यात्रा को लेकर किए गए दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। इन मौतों में सात लोगों की जान हार्ट अटैक की वजह से गई है। जबकि एक व्यक्ति की मौत पहाड़ी से नीचे गिरने से हुई है ।
तैयारियों पर उठ रहे सवाल
चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर यात्रा की शुरूआत से पहले से ही तमाम दावे किए जा रहे हैं। लेकिन महज पांच दिनों में आठ श्रद्धालुओं की मौत व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर रही है। जहां एक ओर स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों को पूरा बता रहा है तो वहीं लगातार हुई ये मौतें तैयारियों की खामियां को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग पर उठ रहे सवाल
सिर्फ पांच दिनों में ही आठ यात्रियों की मौत होने के कारण स्वास्थ्य विभाग पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। हालांकि स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार के अनुसार विभाग ने चार धाम यात्रा को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी है।
चारधाम यात्रा मार्ग पर कई जगहों पर हेल्थ एटीएम भी लगाए गए हैं। जिनसे यात्री कई मेडिकल टेस्ट करवा सकते हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से चार धाम में आ रहे यात्रियों से यह अपील भी की जा रही है कि सभी मेडिकल टेस्ट करवाने और पूरी तरह स्वस्थ पाए जाने के पश्चात ही यात्री चार धाम यात्रा को शुरू करें।