Dehradunhighlight

उत्तराखंड से बड़ी खबर: शिक्षा मंत्री ने कही बड़ी बात, शिक्षकों को मिलने वाली है राहत

arvind pandey

देहरादून: शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा है कि सरकारी स्कूलों में प्रधानाचार्य के रिक्त पदों को भरने के लिए शिथलीकरण नियमावली अपनाई जाएगी, जिसके तहत प्रधानाचार्य के पदों को भरा जाएगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का कहना है कि मुख्यमंत्री ने इसको लेकर अपनी सहमति दे दी है।

अगली कैबिनेट बैठक में इस पर मुहर लग जायेगी। आपको बता दें कि लंबे समय से प्रधानाचार्य के पदों को भरने के लिए शिक्षक शिथिलीकरण दिए जाने की मांग कर रहे थे। शिक्षकों की मांग पर अब शिक्षा मंत्री के बाद मुख्यमंत्री ने भी सहमति दे दी।

अगली कैबिनेट बैठक में इस मामले पर मुहर लगने के बाद शिक्षकों के प्रमोशन की राह खुल जाएगी। इससे लंबे समय से प्रमोशन को इंतजार कर रहे शिक्षकों का प्रमोशन हो जाएगा। शिक्षक सालों से इस फैसले का इंतजार कर रहे थे।

Back to top button