आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वीर शहीदों के सम्मान में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत गुरुवार को शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में वृषारोपण किया। बता दें इस अभियान की शुरुआत नौ अगस्त से हो गई है।
शिक्षा महानिदेशक ने किया वृक्ष रोपण
वृक्षारोपण के दौरान शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि यह अभियान हमारे देश के वीरों को सम्मान देने के लिए शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने और नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए किया गया है।
वृक्षारोपण के दौरान छात्र- छात्राएं और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को पंचप्रण शपथ दिलायी गई। बता दें ये अभियान 15 अगस्त तक चलेगा। इस अभियान के तहत वीर सेनानियों की याद में देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।