Entertainment

Snake Venom Party Case: एक बार फिर ED की रडार में आए यूट्यूबर Elvish Yadav, सांपों के जहर वाले मामले में फिर से होगी पूछताछ

 बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर यूट्यूबर एल्विश यादव(Elvish Yadav) की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ने वाली है। सांपों के जहर मामले में(Snake Venom Party Case) एक बार फिर एल्विश ईडी की रडार पर हैं। 23 जुलाई को ईडी ने यूट्यूबर को पेश होने के लिए कहा है। रेव पार्टी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में यूट्यूबर से पूछताछ की जाएगी। बता दें कि इससे पहले आठ जुलाई को ईडी ने यूट्यूबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। हालांकि यूट्यूबर ने विदेश में होने का हवाला देकर कुछ दिनों का समय मांगा।

Elvish Yadav को ED ने फिर से भेजा समन (Snake Venom Party Case)

इस साल एल्विश यादव सापों के जहर मामले की वजह से काफी लाइमलाइट में रहे। मई में सापों के जहर मामले में ईडी ने बड़ी रकम शामिल होने का हवाला देकर धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत मामला दर्ज किया था। बता दें कि इसी साल 17 मार्च को एल्विश को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद वो 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भी रहा था। पांच दिन बाद अदालत से उन्हें जमानत भी मिल गई थी। ऐसे में अब दौबारा एल्विश की मुश्किलें बढ़ सकती है। 23 जुलाई को उन्हें ED के सामने पेश होना है।

बीते साल सांपों के साथ आरोपी हुए थे गिरफ्तार

बता दें कि 26 साल के एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता भी है। रेव पार्टी में जिन छह लोगों के खिलाफ एफआई आर दर्ज कराई गई थी उनमें से एल्विश का नाम भी शामिल था। बीते साल तीन नवंबर को नॉट फॉर प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन पीपुल्स फॉर एनिमल्स (PFA) के एक प्रतिनिधि ने ये FIR दर्ज कराई थी। गिरफ्तार हुए लोगों के पास से पांच कोबरा और नौ दूसरे सांपों के अलावा 20 मिलीलीटर सांप का जहर भी बरामद हुआ था।

Back to top button