Big NewsPithoragarh

Earthquake in Uttarakhand: उत्तराखंड में फिर डोली धरती, पिथौरागढ़ में आया 4.0 तीव्रता का भूकंप

Earthquake in Uttarakhand: प्रदेश में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। सोमवार को पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के कारण लोगों में हड़कंप मच गया।

पिथौरागढ़ में आया 4.0 तीव्रता का भूकंप

Earthquake in Uttarakhand देवभूमि उत्तराखंड में एक बार फिर से भूकंप के झटकों से धरती डोली है। भूकंप के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। पिथौरागढ़ से 48 किमी उत्तर पूर्व में भूकंप का केंद्र था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। भूकंप के कारण किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।

एक महीने के भीतर आ चुके हैं चार भूकंप

प्रदेश में लगातार भूकंप आ रहे हैं। बता दें कि एक महीने के भीतर ही प्रदेश में चार भूकंप आ चुके हैं। इस से पहले आए भूकंप में से दो का केंद्र नेपाल था। जबकि बाकी दो में से एक उत्तरकाशी तो एक का केंद्र पिथौरागढ़ में है। लगातार आ रहे भूकंप के कराण लोगों में भय क माहौल है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button