EntertainmentNational

इरफान खान का निधन, आखिरी मूवी अंग्रेजी मीडियम फिल्म की शूटिंग के दौरान भी थे बीमार

Breaking uttarakhand news

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. वे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे. उनकी हालत काफी गंभीर थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरफान पेट की समस्या से जूझ रहे थे. उन्हें Colon infection हुआ था.बता देें कि हाल ही में इरफान खान की मूवी अंग्रेजी मीडियम मूवी रिलीज हुई थी जिसमे वो काफी बीमार थे लेकिन वाबजूद इसके उन्होंने शूटिंग चालू रखी।

हाल ही में हुआ था मां का निधन, नहीं हो पाए थे अंतिम संस्कार में शामिल

बता दें कि बॉलीवुड ऐक्टर इरफान खान की मां सईदा बेगम का 95 साल की उम्र में शनिवार की सुबह निधन हो गया था लेकिन विदेश में होने के कारण इरफान खान अपने मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे। इरफान खान बॉलीवुड के मशहूर और टेलेंटेड अभिनेताओं में से एक थे। उनके अचानक निधन से पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स सदमे में हैं. दो साल पहले मार्च 2018 में इरफान को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का पता चला था. विदेश में इस बीमारी का इलाज कराकर इरफान खान ठीक हो गए थे. भारत लौटने के बाद इरफान खान ने अंग्रेजी मीडियम में काम किया था. किसे पता था ये मूवी इरफान की जिंदगी की आखिरी फिल्म साबित होगी.

इरफान इलाज कराने गए थे विदेश

बताते चलें कि इरफान खान भी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं। साल 2017 जून में वह इलाज कराने के लिए विदेश चले गए थे। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर बीमारी की जानकारी दी थी। पिछले साल 2019 विदेश से घर लौटने के बाद उन्होंने अपनी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग पूरी की थी। इस दौरान भी वो बीमार थे लेकिन शूटिंग जारी रखी थी।

Back to top button