- Advertisement -
देहरादून में हुए लाठीचार्ज और हंगामे के बीच एक खबर ये भी है कि ये पूरा मामला एसपी सिटी सरिता डोभाल के साथ बेरोजगार युवकों की अभद्रता से बिगड़ गया।
बताया जा रहा है कि सुबह के करीब जब युवाओं की भीड़ गांधी पार्क के आसपास जमा होनी शुरु हुई उसके बाद पुलिस फोर्स के कई तेजतर्रार दरोगाओं और अन्य जवानों को भेजा गया।
हालांकि युवाओं की नाराजगी अधिक थी और उनकी तादाद भी लगातार बढ़ रही थी लिहाजा पुलिसकर्मियों को वापस लौटना पड़ गया।
- Advertisement -
इस बीच भीड़ बढ़ती देख एसपी सिटी सरिता डोभाल ने आखिरकार भीड़ के बीच में आने का फैसला लिया। उन्होंने एक एक कर युवाओं के गुटों को समझाने और हटाने की कोशिश की। लेकिन युवाओं ने एसपी सिटी की बात सुनन से इंकार कर दिया।
इसी बीच एसपी सिटी सरिता डोभाल गांधी पार्क के गेट पर पहुंच गईं और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास करने लगीं। इस दौरान उनके साथ कोई और पुलिसकर्मी भी नहीं था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान युवाओं की भीड़ में शामिल कुछ अराजक तत्वों ने एसपी सिटी सरिता डोभाल को घेर लिया और उनके साथ अभद्रता शुरु कर दी। चर्चाएं हैं कि कुछ युवकों ने एसपी सिटी के ऊपर हाथ उठाने की भी कोशिश की।
इसी दौरान एसपी सिटी थोड़ी देर के लिए वहीं किकर्तव्यविमूढ़ सी खड़ी हो गईं। एक वीडियो में उन्हे अपने गाल पर हाथ रखे हुए देखा जा सकता है।
बताया जा रहा है कि इस अभद्रता के बाद से ही पुलिस के अधिकारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर था। और इसका खामियाजा बेरोजगार युवाओं को पुलिस की लाठियां खाकर भुगतना पड़ा है।