Assembly ElectionsBig NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग : दुर्गेश लाल थामेंगे भाजपा का दामन, क्या बिगड़ेगा कांग्रेस का समीकरण?

देहरादून : उत्तराखंड की सियासत से बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि 2017 में निर्दलीय चुनाव लड़े दुर्गेश लाल भाजपा का दामन थामने वाले हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि कुछ ही देर में वह भाजपा का दामन थामने वाले हैं.

आपको बता देंगे कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि दुर्गेश लाल भाजपा का हाथ थामेंगे जिस पर आज विराम लग गया। 2017 में निर्दलीय चुनाव लड़कर अप्रत्याशित वोट पाने वाले दुर्गेश लाल की भाजपा में वापसी हो रही है।

आपको बता दें कि दुर्गेश लाल कि अपने विधानसभा क्षेत्र पुरोला में अच्छी पकड़ है और वह 2017 को 13000 कुछ वोटों से हारे थे. दुर्गेश लाल को अपनी पार्टी में शामिल करने से भाजपा को लाभ मिल सकता है।

पार्टी हाईकमान आज कुछ ही देर में देहरादून में जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, जिला महामंत्री सतेंद्र राणा, मण्डल अध्यक्ष पुरोला पवन नोटियाल व पार्टी के बरिष्ठ कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में उनको पार्टी में शामिल करने जा रही है ।

Back to top button