हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर पिता-पुत्री पर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने युवती से साथ अश्लील हरकत भी की। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घर में घुसकर किया पिता-पुत्री पर हमला
लक्सर कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने तहरीर देते हुए बताया कि गांव के ही रहने वाले असजद नाम के व्यक्ति के साथ उसकी रंजिश चली आ रही है। असजद पिछले कई समय से उस पर बुरी नजर रख रहा था। पीड़िता ने बताया कि असजद ने अपने साथियों के साथ मिलकर 16 जुलाई को उसके घर में घुस गया।
पीड़िता ने बताया कि वो अपने कमरे पर अकेली थी। इसी बीच असजद मौका पाकर अपने अन्य साथी के साथ उसके कमरे में घुस गया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करने पर उन्होंने उसके साथ मारपीट भी की। युवती का शोर सुनकर उसके पिता मौके पर पहुंचे।
पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आरोपियों ने उसके पिता असलम के साथ गाली-गलौज करने लगे। पीड़िता ने आरोपियों पर मारपीट कर उसके पिता पर फायरिंग करने का भी आरोप लगाया। पीड़िता ने बताया की उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद आरोप मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ़्तारी की जाएगी।