Rudraprayag : केदारनाथ धाम की यात्रा पर आए यात्री से ड्रग्स बरामद, NCB की टीम ने किया अरेस्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

केदारनाथ धाम की यात्रा पर आए यात्री से ड्रग्स बरामद, NCB की टीम ने किया अरेस्ट

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
arest

Drugs recovered from pilgrim who came Kedarnath Dham : केदारनाथ धाम में दर्शन करने आए एक तीर्थयात्री के पास से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने ड्रग्स बरामद किया है. यात्री के पास से एनसीबी की टीम ने एलएसडी ड्रग्स बरामद किया है. तीर्थयात्री महाराष्ट्र का बताया जा रहा है.

केदारनाथ धाम की यात्रा पर आए यात्री से ड्रग्स बरामद

मामले की जानकारी देते हुए एसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में मादक पदार्थों की जब्ती के संबंध में गिरफ्तार आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर एनसीबी की टीम तीन जुलाई को फाटा पहुंची थी. टीम ने छापेमारी कर केदारनाथ यात्रा पर आए शशिकांत निवासी की तलाशी ली. यात्री के पास से 0.26 ग्राम एलएसडी बरामद हुई है.

मामले की जांच में जुटी NCB की टीम

एसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया आरोपी ने ड्रग्स को डाक के जरिए मंगवाया था. जिसका वो खुद सेवन करने की फिराक में था. एसपी ने बताया कि केदारनाथ यात्रा (Drugs recovered from pilgrim who came Kedarnath Dham) के दौरान और स्थानीय स्तर पर इस प्रकार की नशीली दवाओं की बरामदगी का यह पहला मामला है. देहरादून एनसीबी की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।