दशहरा मेले के मौके पर बिना अनुमति ड्रोन उड़ाना कुछ लोगों को भारी पड़ गया। पुलिस की नजर पड़ते ही पलिस ने ड्रोन को जब्त कर ड्रोन उड़ाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने वाला युवक गिरफ्तार
परेड ग्राउंड में आयोजित मेले में मुख्यमंत्री धामी समेत कई वीआईपी मौजूद थे। इस दौरान वहां पर हजारों की संख्या में भीड़ मौजूद थी। रावण दहन के दौरान ग्राउंड में कई ड्रोन उड़ने लगे। जैसे ही पुलिस की नजर ड्रोन पर गई मौके पर ड्रोन उड़ा रहे युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया इसके साथ ही उसके ड्रोन को भी कब्जे में ले लिया।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
आरोपी के पहचान रोहित सिंह निवासी थराली हाल निवासी नथुवाला के रूप में हुई है। पुलिस ने ड्रोन को सीज कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछताछ में पता लगा कि उसके दो और साथी ड्रोन उड़वाने में शामिल थे। जो मौके से फरार हो गए। पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है।