प्रदेश में जल्द ही ड्रोन कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। ड्रोन संचालन को बढ़ावा देने के उत्तराखंड में ड्रोन कॉरिडोर बनाए जाएंगे। इसके लिए जल्द ही यूकाडा के माध्यम से DGCA को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
उत्तराखंड में जल्द बनेंगे ड्रोन कॉरिडोर
प्रदेश में ड्रोन कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं। जल्द ही ड्रोन संचालन को बढ़ावा देने के लिए ड्रोन कॉरिडोर बनाए जाएंगे। इसके लिए ड्रोन संचालन व निर्माण कंपनियों से सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी ने प्रस्ताव मांगे हैं। इन सभी प्रस्तावों के अध्ययन के बाद यूकाडा के माध्यम से डीजीसीए को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
बीते दिनों हुई बैठक में मांगे थे प्रस्ताव
मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों ड्रोन नीति बनाने के दौरान बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में सभी हितधारक शामिल हुए थे। हितधारकों विशेषकर ड्रोन निर्माता व संचालकों से इस बैठक में संभावित ड्रोन कॉरिडोर का प्रस्ताव मांगा गए थे।
प्रस्ताव मिलने के बाद इनका अध्ययन राज्य के हवाई नक्शे के हिसाब से किया जाएगा। जिसके बाद यूकाडा के माध्यम से नगर विमानन महानिदेशालय को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
डीजीसीए की अनुमति के बाद तय किए जाएंगे ड्रोन कॉरिडोर
इन प्रस्तावों को डीजीसीए से अनुमति मिलने के बाद प्रदेश में ड्रोन के कॉरिडोर तय हो जाएंगे। सभी जिलों में ड्रोन संचालन के लिए कॉरिडोर बनाए जाएंगे।
जिसके बाद सभी जिलों में बने ड्रोन कॉरिडोर को आपस में लिंक किया जाएगा। जिसके बाद पूरे राज्य में ड्रोन के समर्पित रास्तों का पूरा नेटवर्क तैयार हो जाएगा। इसके लिए बनाए गए नियम को तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।