DehradunhighlightUttarakhand

एक अप्रैल से वाहन चालकों को लगने जा रहा है झटका, ये टोल प्लाजा हुआ महंगा, पढ़ें नई दरें

एक अप्रैल से वाहन चालकों को महंगाई का झटका लगने जा रहा है। उत्तराखंड में नेशनल हाईवे पर सफर करने पर आपको ज्यादा रूपये चुकाने होंगे। हाईवे पर सफर करीब छह फीसदी तक महंगा हुआ है।

हाईवे पर सफर छह फीसदी तक हुआ महंगा

बता दें कार जीप का टोल टैक्स 95 से बढ़कर 100 रूपये कर दिया गया है। लच्छीवाला टोल प्लाजा की ओर से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के आदेश का हवाला देते हुए नए रेट की सूचना जारी की गई है। वाहनों की श्रेणी के हिसाब से ₹5 से ₹40 तक की बढ़ोतरी हुई है।

मासिक पास की कीमतों में भी बढ़ोतरी

साथ ही 20 किलोमीटर दायरे वालों के पास में ₹15 की बढ़ोतरी हुई है। टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर दायरे में लोगों के निजी वाहनों के लिए मासिक पास की व्यवस्था है। 2021 में इनका मासिक पास ₹275 में बनता था जो 2022 में ₹40 बढ़कर 315 हो गया था। अब अप्रैल से 15 रूपये की बढ़ोतरी के बाद यह ₹330 में बनेगा। हातांकि जिले के कमर्शियल वाहनों को टोल टैक्स में कुछ राहत मिलेगी।

देहरादून जिले में पंजीकृत कमर्शियल वाहनों को कुछ श्रेणियों में टोल टैक्स की दरें नहीं बढ़ी है। इससे दूर से डोईवाला के बीच चलने वाले सार्वजनिक वाहनों के चालकों को राहत मिलेगी। कार जीप और हल्के कमर्शियल वाहनों का टोल टैक्स नहीं बना है। लेकिन 2xl बस और ट्रक का टेक्स्ट ₹165 से बढ़ाकर 170 3xl बस और ट्रकों का 180 से बढ़ाकर 185 कर दिया है।

टोल महंगा होने से बढ़ सकता है रोडवेज बसों का किराया

टोल महंगा होने से यात्री किराया और माल भाड़ा बढ़ सकता है। रोडवेज बसों में भी किराया बढ़ने की संभावना है। निजी चालक ही नहीं बस टैक्सी से सफर करने वाले यात्रियों पर भी असर पड़ेगा। बता दे कि लच्छीवाला में टोल प्लाजा फरवरी 2021 में शुरू हुआ था।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button