जागेश्वर धाम में कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। यहां अब कर्मचारी एक जैसी यूनीफॉर्म में अपना काम करेंगे। इसके साथ ही मंदिर में श्रद्धालुओं को अमर्यादित कपड़ों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
जागेश्वर धाम में कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू
विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में अब कर्मचारियों के लिए भी ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। मंदिर समिति द्वारा कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड को लागू किया गया है।
कार्मिकों की यूनीफॉर्म से उनकी आसानी से पहचान हो सकेगी। इसके साथ ही धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को पूछताछ आदि में सुविधा होगी। इस से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भी काफी हद तक सहायता मिलेगी।
यूनिफार्म में ही ड्यूटी देंगे कार्मिक
मंदिर समिति ने कई बार बैठक करने के बाद इस पर फैसला लिया है। कार्मिकों के लिए नारंगी टी शर्ट और लाल व नीले रंग का ट्रैक सूट और लोअर ड्रेस के रूप में निर्धारित की गई है। इसी ड्रेस में सभी कार्मिक अपनी डयूटी देंगे। बता दें कि इस से पहले मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू किया जा चुका है।
जागेश्वर धाम में अमर्यादित कपड़े में नहीं मिलेगी एंट्री
जहां एक मंदिर समिति ने जागेश्वर धाम में कर्मचारियों के लिए भी ड्रेस कोड लागू कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर पहले ही श्रद्धालुओं के लिए भी ड्रेस कोड लागू किया जा चुका है।
यहां पर छोटे कपड़े पहन कर मंदिर में एंट्री नहीं मिलेगी। मंदिर समिति द्वारा कहा गया है कि अमर्यादित कपड़े पहनकर आने वालों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।