Big NewsUttarakhand

UCC का ड्राफ्ट हुआ तैयार, विधानसभा सत्र में किया जाएगा पेश – सीएम धामी

उत्तराखंड में जल्द ही यूसीसी लागू होने जा रहा है। यूसीसी का ड्राफ्ट बनकर तैयार हो चुका है। सरकार को मिलने के बाद जल्द ही इसे विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा।

उत्तराखंड में जल्द लागू होगा UCC

समान नागरिक संहिता को प्रदेश में जल्द ही लागू किया जाएगा। इसके लिए गठित समिति का ड्राफ्ट तैयार हो चुका है। जैसे ही ये सरकार को मिलेगा इसे विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा। जिसके बाद उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा।

UCC में समुदाय विशेष को नहीं होगा कोई नुकसान

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता में समुदाय विशेष को कोई नुकसान नहीं होगा। मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने प्रदेश की जनता से यूसीसी लागू करने का वादा किया था। जिसे वो पूरा करने की ओर कदम बढ़ा रहे हैंं। इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा कि इसमें समुदाय विशेष की कोई हानि नहीं है।

राज्य का मूल स्वरूप न बिगड़े, ये देखना हमारी जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और इसका मूल स्वरूप न बिगड़े ये देखना हमारी जिम्मेदारी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी किसी पंथ, समुदाय, धर्म, जाति का हो, सबके लिये एक समान कानून हो, इसके प्रयास किए गए हैं। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड जल्द ही यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button